रायपुर में स्वास्थ्य क्रांति! श्री बालाजी हॉस्पिटल में सालभर की ओपीडी सिर्फ 100 रुपये में
रायपुर: अगर आप हर बार डॉक्टर के पास चेकअप कराने पर उन्हें फीस देते है, तो ये खबर आपके काम की है. क्योंकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मोवा स्थित श्री बालाजी सुपर स्पेशिलालिटी हॉस्पिटल में 100 रूपए के पंजीयन शुल्क पर उन्हें पुरे 1 साल तक ओपीडी सेवाएं मिलेगी. यानी एक बार पंजीयन कराने के बाद उन्हें 1 साल तक किसी भी डॉक्टर को चेकअप कराने पर उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. श्री बालाजी हॉस्पिटल 1500 बिस्तरों का एडवांस सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल एवं 150 सीटों का अंडर ग्रेजुएट (एमबीबीएस ) एवं 65 सीटों का पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/ एमएस) का मेडिकल कॉलेज है। यह हॉस्पिटल मध्य भारत मे सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का हॉस्पिटल है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक यहां सभी प्रकार के टेस्ट मार्केट दर से आधी कीमत (50 %)पर किये जा रहे है। वहीं गंभीर से गंभीर बीमारियों का पूरा इलाज भी आयुष्मान कार्ड से संभव है साथ मे ही गवर्नमेंट रिज़र्व पैकेज के अतिरित सारे ऑपरेशन भी आयुष्मान से किये जाते है। राष्ट्रीय अन्धत्वा निवारण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओ के लिए नि:शुल्क नार्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी की जाती है।