छत्तीसगढ
नाती की जान बचाने हथियारबंद लुटेरों से भिड़ गई दादी, मौत…
जशपुरनगर: नाती की जान बचाने के लिए दादी देशी कट्टे से लैस दो लुटेरों से भिड़ गई। हाथापाई के दौरान लुटेरों ने वृद्वा को गोली मार दी। घटना में 60 वर्षीय वृद्धा उर्मिला बाई की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस वारदात में कियोस्क संचालक संचू गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव की है। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे एक बाइक में सवार दो अज्ञात आरोपित बटईकेला कियोस्क बैंक पहुंचे थे। इस समय बैंक में भीड़ थी। दोनों लुटेरे बगल के किराना दुकान में चाकलेट और पानी बाटल लेने चले गए। कुछ देर में दोनों लुटेरे वापस कियोस्क बैंक वापस लौटे और पिस्तौल निकाल कर संचालक संचू गुप्ता से रुपये की मांग करने लगे।
संचालक संचू ने इसे मजाक समझ कर लुटेरों के पिस्तौल को हाथ से हटाने का प्रयास किया। इस पर लुटेरों ने संचू को डराने के लिए उस पर पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये की मांग करने लगे। इसी बीच आवाज सुनकर घर में मौजूद संचू गुप्ता की दादी उर्मिला बाई बाहर आ गई। उसने लुटेरों को संचू पर पिस्तौल ताने हुए देखा तो संचू की जान बचाने के लिए लुटेरों से भिड़ गई।
लुटेरों और वृद्वा के बीच हुई खींचतान में पिस्तौल से गोली चल गई। गोली प्वाइंट ब्लैंक रेंज से वृद्वा के सीने में जा कर धंस गई। इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। लुटेरों ने पिस्तौल के बट से वार कर संचू गुप्ता को भी घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों दुकान की ओर दौड़े। भीड़ को अपनी ओर आता हुए देख कर लुटेरे बाइक में बैठकर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन बाइक के स्टार्ट ना हाने पर लुटेरे अपनी बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग निकले। घटना की सूचना पर एसपी शशि मोहन सिंह डाग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पहुंचे। घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपितों को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी करने के साथ पुलिस की अलग-अलग टीम लगी हुई है।