जीपी सिंह की वापसी तय: केंद्र सरकार ने जारी किया बहाली का आदेश
रायपुर। केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ केडर के आईपीएस जीपी सिंह की बहाली का आदेश जारी हो गया है। पिछले दिनों कोर्ट से मिली हरी झंडी के बाद से ही तय हो गया था कि जीपी सिंह की सेवा में वापसी के रास्ते साफ हो गये हैं। अब जानकारी मिल रही है कि जीपी सिंह की बहाली का आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी कर दिया है।
जीपी सिंह 1994 बैच के अफसर हैं। इससे पहले कैट ने भी आईपीएस जीपी सिंह के पक्ष में फैसला दिय़ा था। जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई 2023 यानि जिस तिथि से उन्हें बर्खास्त किया गया था, उसी तारीख से उन्हें बहाल किया गया है।इससे पहले इसी साली 10 अप्रैल को कैट ने गृह मंत्रालय ने उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द करते हुए उन्हें सेवा में बहाल करने का आदेश दिया था। बाद में सरकार ने CAT के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी, हाईकोर्ट ने भी इस मुद्दे पर जीपी सिंह के पक्ष में फैसला दिया। फैसले को बाद में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी।