हरतालिका तीज पर सोना चांदी के भाव स्थिर, खरीदारी के लिए बेहतरीन मौका, जानें कीमत
रायपुर: शादी विवाह, नवरात्रि और दीपावली के साथ ही सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की डिमांड तीजा पर्व में भी रहती है. लोग अपनी बहन और बेटियों को देने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सोने और चांदी के आभूषण या फिर लाइट वेट ज्वेलरी की खरीदी करते हैं.
सोने-चांदी का दाम स्थिर: पिछले एक सप्ताह से सोने-चांदी के दाम में कोई ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आया है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम स्थिर है. सोने चांदी के दाम स्थिर होने की वजह से इस बार तीजा पर्व पर अच्छी ग्राहकी रही. इस बारे में सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी के दाम में फिर से एक बार तेजी देखने को मिलेगा.
अपने बजट के अनुसार खरीदी कर रहे लोग: इस बारे में रायपुर सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने कहा, “पिछले 1 सप्ताह के दौरान सोने- चांदी के दाम में थोड़ी सी गिरावट आई है. सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम 200 रुपये और चांदी के दाम में प्रति किलोग्राम 2500 की कमी हुई है. सोने-चांदी के दाम स्थिर होने के कारण ग्राहकी में तेजी आई है. ग्राहक अपने बजट के अनुसार लाइट वेट ज्वेलरी के साथ ही वजनदार जेवर में चूड़ी और कंगन का सेट भी खरीद रहे हैं. तीजा पर्व में लोगों ने अपनी बजट के अनुसार लेन-देन किया है.
एक नजर पिछले एक सप्ताह के रेट पर:
- 26 अगस्त को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 73900 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 86500 रुपए
- 27 अगस्त 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 74050 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 88000 रुपए
- 28 अगस्त सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 73850 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 86950 रुपए
- 29 अगस्त सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 74100 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 87650 रुपए
- 2 सितंबर सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 73700 रुपए, प्रति किलोग्राम चांदी 85100 रुपए
- 3 सितंबर 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 73500 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 84500 रुपए
- 4 सितंबर प्रति 10 ग्राम सोना 24 कैरेट 73850 रुपए, चांदी प्रति किलोग्राम 84000 रुपए