मध्यप्रदेश
आधी रात के बाद से छा गई सोने-चांदी के दामों में मंदी..
इंदौर। भारतीय समयानुसार बुधवार आधी रात के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नतीजों और घोषणाओं से दुनियाभर के बाजार धराशायी हो गई।फंड के नतीजों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोने-चांदी के दामों में मंदी छा गई। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट निवेशकों की बिकवाली बढ़ने के कारण कामेक्स पर सोना वायदा 27 डालर टूटकर 2620 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 89 सेंट घटकर 29.55 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते भारतीय बाजार में भी सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट का वातावरण रहा।
- सोना केडबरी 650 रुपये घटकर 78000 रुपये प्रति दस ग्राम औंस चांदी चौरसा 2000 रुपये की गिरावट प्रति किलो पर दर्ज की गई। चांदी चौरसा घटकर 88800 रुपये प्रति किलो रह गई।
- बुलियन व्यवसायी नीलेश सारड़ा के अनुसार फेड ने ब्याज दरों में 0. 25 प्रतिशत की कटौती की जिसकी संभावना भी थी। बाजार को झटका लगा इसके बाद फेड चेयरमैन की प्रेस कांफ्रेंस में हुए ऐलान से।
- फेड चेयरमैन ने कहा है कि अगले वर्ष में 0.25 प्रतिशत की सिर्फ दो ही कटौती होगी। महंगाई और श्रम बाजार को इसकी वजह बताया गया।
- इससे बाजार मान रहा था कि अगले वर्ष कुल चार कटौती होना है। अब धीमी गति से ब्याज दर कटौती के कारण सोने और चांदी के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई।
- फेड ने वर्ष 2025 में कुल आधा प्रतिशत ब्याज कटौती अनुमानित की है। उधर, बैंक ऑफ़ जापान की मीटिंग में ब्याज दरें यथावत रखी गई।
- वर्ष अंत: में फेड का नीति परिवर्तन और विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली से अब सोने और चांदी में मंदड़िये सक्रिय हो गए हैं।
इंदौर के बंद भाव
- सोना केडबरी रवा नकद में 78000 सोना (आरटीजीएस) 77900 सोना (91.60) (आरटीजीएस) 71400 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।
- बुधवार को सोना 78650 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 88800 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 88600 चांदी टंच 88900 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1050 रु. प्रति नग बिका। बुधवार को चांदी चौरसा नकद 90800 रुपये बिकी थी|