धमतरी। बीते मंगलवार को रायपुर से जगदलपुर जा रही यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर बालोद के पास पुलिया से नीचे गिर गई थी। इस दौरान उसमें सवार यात्रीगण भी घायल हुए थे। ऐसे में ग्रामीणों द्वारा मदद के लिए स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई थी। वही मौके पर पहुंचे कोरेगांव पुलिस ने बस में हो रही गांजा की बड़ी तस्करी का पर्दाफाश किया।
पुलिस के मुताबिक जिस पुलिया के नीचे महिंद्रा ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी, वही दुर्घटना के बाद भी बस के पास एक युवक वहां से हटने का नाम नहीं ले रहा था। जिस पर शक के आधार पर उससे पूछताछ की गई। उसने नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप कुमार पिता सुभाषचन्द्र उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम कानो थाना अग्रोहा जिला हिसार (हरियाणा) का रहने वाला बताया। जिसके बाद एक्सीडेंट हुये वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 04 पैकेट गांजा मिला।आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि और गांजा का पैकेट नाला में झाड़ियों के बीच में उसके द्वारा छुपाकर रखा गया है। जिसके बाद झाड़ी के पास जाकर तलाशी लिया गया जहां पर 63 पैकेट गांजा मिला। जिसका कुल 67 पैकेट गांजा का वजन 349.120 किलो ग्राम कीमती 34,91,200 /- रूपये को जप्त कर थाना केरेगांव द्वारा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अप०क्र० 74/24 धारा 20 (बी)एनडीपीएस. एक्ट 1985 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।