रायपुर। रेंज साइबर थाना पुलिस ने सिम स्वैपिंग और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पंजाब, बिलासपुर और गरियाबंद से गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग – अलग ठगी के मामलों में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी गुरप्रीत सिंह को लुधियाना, पंजाब से, कमल किशोर को बिलासपुर और अरुण सिन्हा को गरियाबंद से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
ये था मामला
पहले केस में प्रार्थी रश्मि से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 88 लाख रुपये की ठगी करने का मामला साइबर थाना में दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में ठगी की संपूर्ण राशि विभिन्न बैंक खाता में होल्ड करा दिया गया है।
दूसरे केस में प्रार्थी चमन लाल साहू ने आरोपियों द्वारा जिओ सिम को E – सिम में पोर्ट कराने का झांसा देकर ठगी करने की रिपोर्ट राखी थाना में दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया।
तीसरे मामले में नवीन कुमार ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 1 करोड़ 39 लाख रुपये की ठगी होने की रिपोर्ट थाना तेलीबांधा में दर्ज कराई थी। जिसके बाद आरोपी अरुण सिन्हा को गरियाबंद से गिरफ्तार किया गया है।