रायपुर। राजधानी के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 35 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामला फाफाडीह के गली नंबर 4 की है, जहां आरोपी अनीश जैन ने धमतरी में रहने वाले सूर्यकांत प्रजापति को अपने ऑफिस बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर प्रार्थी से 35 लाख रुपये ऐंठ लिए। वही एडमिशन नहीं होने पर प्रार्थी ने देवेंद्र नगर थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी अनीश जैन, मुकुल जैन, राघवेंद्र गुप्ता सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।