बिजली बंद होने की समस्या को लेकर पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा, चक्काजाम कर किया प्रदर्शन
तखतपुर :-यह मामला जिले के ग्राम भथरी में पिछले पांच दिनों से बंद लाइट की समस्या का है। जिसको लेकर लगातार ग्रामीण बिजली विभाग का चक्कर काट रहे हैं और बिजली विभाग के अधिकारी ना तो ग्रामीणों की गुहार पर कोई उचित कार्रवाई कर रहे हैं और ना ही उचित आश्वासन दे पा रहे है। क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग की समस्या और अव्यवस्था के आलम को गंभीरता से लेते हुए जरहागांव विधानसभा के पूर्व विधायक चोवादास खांडेकर आग बबूला होकर बरेला स्थित बिजली विभाग पहुंचे और जिम्मेदारों को खूब खरी खोटी सुनाई। इसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के दफ़्तर घेराव और समस्याओं को लेकर गंभीर नजर नहीं आए। जिससे नाराज होकर भाजपा के पूर्व विधायक चोवादास खांडेकर ने अपने समर्थक एवं ग्रामीणों के साथ मुंगेली और तखतपुर राज्य मुख्यमार्ग पर धरना देते हुए चक्काजाम में उतर गए।
करीब एक घंटे तक भाजपा के पूर्व विधायक चोवदास खांडेकर ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया और बिजली विभाग की अव्यवस्था और लापरवाही को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर की। वहीं मौके पर पहुंची जरहागांव पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर मध्यस्तता किया और तत्काल प्रभाव से पिछले पांच दिनों से ग्राम भथरी में ट्रांसफार्मर की खराबी से बंद बिजली को चालू करने के लिए नया ट्रांसफार्मर लगाने के आश्वासन पर चक्काजाम खत्म किया गया।