वन रक्षक भर्ती परीक्षा
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती परीक्षा 22 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। बिलासपुर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 1150 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पहले केंद्र में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। मूल पहचान पत्र (आइडी) दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
परीक्षा दिवस के दिन प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। जहां उनके एडमिट कार्ड और पहचान प्रमाण पत्र की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी अभ्यर्थी को यदि परीक्षा केंद्र से संबंधित परेशानी होती है, तो उन्हें 0771-2972780 और मोबाइल नंबर 8269801962 नंबर पर मदद मिल सकती है।
प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं, यह करें
यदि अभ्यर्थी की तस्वीर एडमिट कार्ड पर नहीं आती है तो उन्हें दो कलर फोटोग्राफ लेकर अपने साथ परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। इसके लिए जरुरी है कि एक दिन पहले ही अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र के लोकेशन को जान लें। बाद में देरी होने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
यह भी ध्यान दें परीक्षार्थी
- परीक्षा में अनुचित साधन उपयोग मामले पर व्यापमं सख्त है।
- कड़ी निगरानी की जाएगी। सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी।
- केंद्र में अपना फोटोयुक्त मूल आइडी प्रूफ रखना अनिवार्य है।
- जैसे वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड।
- पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र भी चलेगा।
- ?मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।