मध्यप्रदेश

रेलवे पर कोहरे की मार… कई प्रमुख ट्रेनें कैंसल, परेशानी से बचने के लिए देखें पूरी लिस्ट

इंदौर। भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत हो गई है। कोहरे की वजह से लोगों की विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में भारतीय रेलवे भी कोहरे के बाद सतर्क हो जाती है। रेलवे के संचालन को तो बंद नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह काफी हद तक प्रभावित जरूर होता है।

रेलवे के ट्रेनों को कैंसिल करने का कारण

भारतीय रेलवे यात्रियों को शानदार सफर का अनुभव देने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन कई बार कुछ जरूरी कारणों की वजह से ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है। रेलवे कई बार अलग-अलग रेल डिविजनों पर नई-नई रेल लाइन जोड़ने का काम के चलते ट्रेनों को कैंसिल कर देता है। कई बार खराब मौसम के चलते रेलवे यह फैसला लेता है। इस बार रेलवे ने कई ट्रेनों को फरवरी तक कैंसिल करने का फैसला किया है।

इन ट्रेनों को किया कैंसिल

ट्रेन नंबर – 15057 गोरखपुर,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस- 27 फरवरी 2025 तक

ट्रेन नंबर- 5058 आनन्द विहार टर्मिनल,गोरखपुर एक्सप्रेस- 26 फरवरी 2025 तक

ट्रेन नंबर- 15059 लालकुआं,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस- 27 फरवरी 2025 तक

ट्रेन नंबर- 15081 नकहा जंगल,गोमतीनगर एक्सप्रेस- 1 मार्च 2025 तक

ट्रेन नंबर- 15082 गोमतीनगर,नकहा जंगल

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy