विजय नगर में बहुमंजिला इमारत में आग लगी, धुएं में फंसे 25 लोगों को बाहर निकाला..
इंदौर | विजय नगर क्षेत्र में स्थित शगुन आर्केड बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। घटना के बाद पूरी इमारत में धुआं भर गया और करीब 25 लोग अंदर फंस गए। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया। पुलिस प्रशासन और फायरकर्मियों ने दो घंटे तक रेस्क्यु कर युवक-युवतियों को सुरक्षित निकाला। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
मेदांता अस्पताल से जुड़ी बिल्डिंग
इमारत से लगी बिल्डिंग में मेदांता अस्पताल है। तीन लोगों की दम घुटने के अस्पताल भेजना पड़ा। अस्पताल के अग्निशमनय यंत्रों ने काम नहीं किया और गार्ड व प्रबंधन गायब हो गए। आग की शुरुआत शाम इमारत की दूसरी(212) मंजिल स्थित संकल्प रीयलिटीज के ऑफिस से हुई थी। संचालक संजय चौकसे आफिस बंद कर चुके थे। इसके बाद तीसरी और चौथी मंजिल पर धुआं भर गया।
तीसरी-चौथे मंजिल में घुसा धुआं
चौथी मंजिल से रेस्क्यू किए गए आईटी कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने बताया कि दूसरे फ्लोर में आग लगी है, तीसरे और चौथे फ्लोर में धुआं भर गया है, दिख नहीं रहा। काफी समय तक मसक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने निकाला। दो घंटे बाद धुआं कम होने पर एक-एक कर सभी को बाहर निकाला।
आइटी कंपनी कोडेर्स की कर्मचारी रुचिका भोयार,औंकार और रेस्क्यु में शामिल अस्पतालकर्मी मनीष शर्मा की तबियत बिगड़ गई। कलेक्टर आशीषसिंह ने आग के कारणों की जांच के आदेश दिए है।
आग की सूचना मिलते ही कलेक्टर, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(कानून) अमितसिंह,कलेक्टर आशीषसिंह,डीसीपी(जोन-2)अभिनय विश्वकर्मा और एसपी(फायर)शशिकांत कनकने भी मौके पर पहुंच गए। फायरकर्मियों ने हाईड्रोलिक मशीन और सीढ़ियों लगाकर युवकों को बाहर निकालने का प्रयास भी किया।