किसान को मिला हीरा, 8 कुत्तों की क्रूरता से हत्या, साइबर ठग अरेस्ट, सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें…
भोपाल। खरगोन में आठ कुत्तों की क्रूरता से हत्या, पन्ना में किसान को मिला सात कैरेट का हीरा, इंदौर में ठगी करने वाला दुबई माड्यूल का साइबर ठग तेलंगाना में गिरफ्तार, छिंदवाड़ा में चार भाजपा नेता छह साल के लिए निष्कासित, मौसम समेत दिनभर सुर्खियों में रहीं आज की बड़ी खबरें।
पैर बांध पानी में डुबोकर आठ कुत्तों को मारा
खरगोन के कसरावद में मोगावां मार्ग पर आठ कुत्तों के शव मिले, जिनके पैर बंधे थे और शरीर से पानी गिर रहा था, जिससे लगता है कि उन्हें पानी में डुबोकर मारा गया। अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और सफाई कर्मचारियों ने शवों को दफना दिया। आरोपित की तलाश जारी है, जबकि जांच की मांग की जा रही है।
पन्ना में किसान को मिला सात कैरेट का हीरा
पन्ना के जरूआपुर में किसान दिलीप मिस्त्री को उनके खेत में खनन करते समय सात कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला। इसका अनुमानित मूल्य 20 लाख रुपये तक हो सकता है। हीरे को परखने के बाद शासन के खजाने में जमा कर दिया गया है और 4 दिसंबर को शासकीय नीलामी में रखा जाएगा।
दुबई माड्यूल का साइबर ठग तेलंगाना से गिरफ्तार
इंदौर में साइबर ठगी के आरोपित के. कृष्ण कुमार को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है। उसका भाई जयसिन्हा रेड्डी दुबई से इस गिरोह का संचालन करता है। ठगी के शिकार एक साफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 12.10 लाख रुपये ठगे गए थे। पुलिस ने 111 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है और 400 से ज्यादा फर्जी सिमकार्ड का इस्तेमाल किया गया।