जमानत की शर्त पूरी करने माह के पहले मंगलवार को फैजान थाने पहुंचा और दी सलामी…
भोपाल। हाईकोर्ट के आदेश पर मिली जमानत की शर्त पूरी करने फैजान नवंबर माह के पहले मंगलवार को दूसरी बार तिरंगे को सलामी देने थाने पहुंचा। जहां उसने तिरंगे को सलामी दी और कहा कि हम हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे। वहीं उसने कहा कि मैं देश और राष्ट्रीय ध्वज से बहुत प्यार करता हूं।
बाद में उसने 21 बार तिरंगे को सलामी दी। उसके साथ तिरंगे सम्मान पुलिस कर्मियों ने सेल्यूट किया। बता दें कि जबलपुर हाईकोर्ट ने महीने के पहले और चौथे मंगलवार को 21 बार तिरंगे को सलानी देने पर फैजान को जमानत दी है, जिसका पालन वह करने अक्टूबर के आखरी मंगलवार के बाद दूसरी पर नवंबर माह के पहले मंगलवार को पहुंचा था।
वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद हुई थी एफआइआर
मई 2024 में एक ढाबे के बाहर फैजान ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया के अलग- अलग माध्यमों पर बहुप्रसारित हो गया था।जिसमें जिसमें कई आपत्तिजनक नारेबाजी की थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता उसे समझाने गए तो वह उनसे मारपीट करने लगा। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर मिसरोद थाने का घेराव कर दिया। जिसके बाद मिसरोद पुलिस ने उस पर एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार किया था।
दोस्तों के उकसावे पर की थी यह गलत हरकत
आरोपित फैजान ने अपने दोस्तों के उकसावे पर विवादित नारेबाजी की थी। यह बात उसने दोबारा दोहराई है। उसकी इस हरकत में शामिल कोई दोस्त शामिल थे लेकिन जेल फैजान को अकेले जाना पड़ा। मंगलवार को जब वह पश्चाताप करने थाने पहुंचा तब भी उसका कोई दोस्त या रिश्तेदार साथ देने नहीं आया। फैजान बोला रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर हिट होने के लिए उसने जोश में नारेबाजी की। गलती की है, जिसका मुझे पछतावा है। मेरे मन में अपने देश के प्रति सम्मान है और हमेशा बना रहेगा। फैजान ने कहा कि उसने अपने दो दोस्तों के उकसावे में आकर देश विरोधी नारेबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि ऐसे नारे लगाओगे तो फेमस हो जाओगे।
पूरे देश में चर्चा में रह यह मामला
इस मामले पूरे दूश में खास चर्चा का विषय रहा है, इसमें आरोपित को थाने में जाकर सलामी देने पर ही जमानत देने की बात की गई थी, आरोपित दो बार थाने आया है। भोपाल सहित इंटरनेट मीडिया में जमकर यह मामला ट्रोल हुआ था।