आबाकारी टीम पर ढाबा संचालक से 50 हजार रुपये वसूलने का आरोप
कोरबा: केंदई क्षेत्र के पंचायत सचिव ने उसके ढाबा संचालक भाई को झूठे के में फंसाने का आरोप आबकारी विभाग के अधिकारी व टीम पर लगाया है। भाई से 50 हजार रुपये वसूली करते हुए अधिकारी की सीसी टीवी फुटेज की प्रमाणिकता सहित मामले की जांच कर दोषियाें पर कार्रवाई की मांग पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से की है।
पंचायत सचिव वेंकट रमन प्रताप सिंह का कहना है कि उसका भाई ढाबा का संचालन करता है। एक दिन पहले आबकारी विभाग के अधिकारी टीम सहित ढाबा पहुंचे थे। अधिकारियों उसके भाई से 50 हजार रूपये की मांग की। राशि नहीं देने पर मध्यप्रदेश से शराब लाकर बेचने के आरोज में फंसान की धम की दी और जमानत नहीं मिलने की बात कही।
शिकायतकर्ता एसपी और कलेक्टर से जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। सीसीटीवी फुटेज के रूप में सबूत पेश किया है। जिसमें राशि लेते व धमकी देते वीडियों सीसीटी टीवी फुटेज होने का दावा किया है। पुलिस और प्रशासन ने मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।