आबकारी विभाग ने ‘व्हिस्की आइसक्रीम’ रैकेट का किया भंडाफोड़, फेसबुक पर हो रहा था विज्ञापन
हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में आबकारी विभाग ने व्हिस्की मिली आइसक्रीम बेचने के आरोप में एक आइसक्रीम पार्लर को सीज कर दिया. साथ ही इस रैकेट में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
यह घटना उस समय सामने आई जब आबकारी विभाग की टीम ने शहर के जुबली हिल्स इलाके में रोड 1 और 5 पर स्थित अरिको कैफे आइसक्रीम पार्लर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान आबकारी टीम ने कुल साढ़े ग्यारह किलोग्राम व्हिस्की आइसक्रीम जब्त की. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
फेसबुक पर प्रोडक्ट का विज्ञापन
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पार्लर का संचालन शरत चंद्र रेड्डी नाम का शख्स कर रहा था, जो एक किलोग्राम आइसक्रीम में 60 मिली व्हिस्की मिलाकर उसे ऊंचे दामों पर बेच रहा था. रैकेट में शामिल अन्य आरोपी दयाकर रेड्डी और शोभन भी अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन कर रहे थे.
4 लाख रुपये की शराब जब्त
इस बीच आबकारी विभाग ने गुरुवार को हैदराबाद में आरटीसी क्रॉस रोड पर करीब 4 लाख रुपये की नॉन ड्यूटी पेमेंट वाली शराब भी जब्त की. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी गोपाल अग्रवाल, जो अट्टापुर का रहने वाला है, चंडीगढ़ से एक वाहन में शराब लेकर आया था. वह इसे हैदराबाद में ऊंचे दामों पर बेचने की कोशिश कर रहा था.
आबकारी विभाग ने एक प्रेस बयान में कहा, “आरोपी ने चंडीगढ़ में 1.32 लाख रुपये में शराब खरीदी थी और इसे हैदराबाद में 4 लाख रुपये में बेचने की योजना बना रहा था और आरोपी हैदराबाद में शराब को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहा था.”