सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के आसपास के इलाकों में लगातार हाथियों का दल विचरण कर रहे है। वहीं अपने दल से बिछड़कर एक हाथी गांव देर रात में पहुंच गया, जहां उसने एक ग्रामीण को कुचला कर मार डाला। इसके बाद बोझा गांव के ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। साथ ही मृतक के परिवार मुआवजा और नौकरी देने की मांग की।
मामला देर रात की है, जहां हाथियों के दल से बिछड़कर एक हाथी प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सारसताल गांव पहुंचा गया। दल से बिछड़े हाथी का सामना ग्रामीण से हुआ। इस दौरान हाथी ने ग्रामीण को कुचल कर मार डाला। जानकारी के मुताबिक गांव में लाइट नही होने के कारण हाथी की आवाज सुनकर युवक घर से बाहर निकला था, तभी उसका सामना हाथी से गया और उसी जगह हाथी ने उसे मार डाला। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। साथ ही वन विभाग और बिजली विभाग के खि़लाफ़ कार्रवाई की मांग करने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही प्रतापपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए और उनका समर्थन किया। वहीं चक्का जाम की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर एसडीएम पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।