भूकंप के झटके से हिला बस्तर, 5. 3 रिएक्टर स्केल की तीव्रता से डोली धरती
नारायणपुर। नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में आज सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब लोगों को पता चला कि बस्तर में भूकंप आया है। भूकंप आने की खबर लोगों ने सोशल मीडिया पर भी साझा की। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7 बजकर 36 मिनट के आसपास धरती डोली। पहली बार थोड़ा कम्पन हुआ उसके बाद दूसरी और तीसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बस्तर के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर जगदलपुर सहित कई जगहों पर भूकंप झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तेलंगाना के मुलूगु में था। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल में 5.3 आंकी गई है। हालांकि भूकंप में किसी जानमाल के नुकसान की खबर अब तक नहीं है। भूकंप का सी सी टी वी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में तीन बार धरती के कांपने का वीडियो दिखाई दे रहा है। जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए वैसे ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बस्तर के सोशल मीडिया में भूकंप से जुड़े अनुभव लोग साझा करने लगे। इस भुकंप का असर बस्तर संभाग के कई इलाकों में देखा गया।