दशहरा का पर्व मातम में बदला, मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत
दशहरा के मौके पर एक और हादसे की खबर आ रही है। निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब जब मजदूर एक फैक्ट्री के भूमिगत टैंक के लिए गहरा गड्ढा खोद रहे थे। घटना गुजरात के मेहसाणा जिले के जसालपुर गांव की बतायी जा रही है। उसी दौरान निर्माण स्थल पर मिट्टी का भारी ढांचा धंस गया, जिसमें 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा दोपहर के समय हुआ जब मजदूर एक फैक्ट्री के भूमिगत टैंक के लिए गहरा गड्ढा खोद रहे थे। पुलिस के मुताबिक काम के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई, जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए। वघेला ने कहा, “अब तक 7 शव बरामद किए जा चुके हैं, और हमें आशंका है कि तीन से चार अन्य मजदूर अब भी दबे हो सकते हैं।जानकारी के मुताबिक कंस्ट्रक्शन साइट पर मिट्टी धंसने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई है। निर्माण का काम किसी प्राइवेट कंपनी की देखरेख में हो रहा था। स्थानीय लोगों में इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाने का काम किया जा रहा है। घटना ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी और मजदूरों की कार्य स्थलों पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया गया। बचाव कार्य की बेहद चुनौतीपूर्ण रही क्योंकि धंसी हुई मिट्टी के नीचे कुछ और भी मजदूरों के फंसे होने की संभावना है. घटना की जांच चल रही है, और प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के उपायों को लागू करने का आश्वासन दिया है।