देश

दशहरे पर आतिशबाजी से खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, 224 दर्ज किया गया एक्यूआई

दिल्ली-एनसीआर : राष्ट्रीय राजधानी में दशहरे पर आतिशबाजी से रविवार को हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 224 दर्ज किया गया। यह इस माह का सबसे अधिक एक्यूआई है। हवा आठ किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली। इससे भी प्रदूषण पर असर पड़ा। सीपीसीबी ने भी सोमवार से गुणवत्ता में और सुधार की संभावना जताई है।

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, अगर हम बीते एक हफ्ते के एक्यूआई की तुलना करते हैं तो सोमवार को यह सबसे 126 रहा। मंगलवार और बुधवार को इसमें वृद्धि हुई और यह क्रमश: 167 और 164 दर्ज किया गया। लेकिन बृहस्पतिवार को एक्यूआई में फिर गिरावट दर्ज की गई और यह 132 पर आ गया। इसके बाद शुक्रवार को यह 141 और शनिवार को 155 दर्ज किया गया।

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, वायु प्रदूषण में आतिशबाजी के धुएं के अलावा पराली के धुएं की हिस्सेदारी 0.442 फीसदी रही। वहीं, खुले में कूड़ा जलाने से होने वाले धुएं की हिस्सेदारी 1.896 फीसदी दर्ज की गई। एनसीआर में फरीदाबाद (177) और गुरुग्राम (169) को छोड़कर गाजियाबाद (265), ग्रेटर नोएडा (228) और नोएडा की हवा एक्यूआई 243 के साथ खराब श्रेणी में रही।

न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई इलाकों में न्यूनतम तमपान 16 डिग्री तक आ गया था। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही दिन के तापमान में भी कमी आएगी। सोमवार अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy