रायपुर। छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी करके दिल्ली के ठगों ने चाइना पैसा ट्रांसफर किया। साइबर रेंज में मामले की जांच करने के बाद दिल्ली में दबिश देकर दो ठगों को गरिफ्तार किया है।दोनो आरोपियों को शनिवार को रायपुर लाया गया है। मामले में आगे की जांच रायपुर पुलिस कर रही है।
रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया, कि आरोपी पवन सिंह और गगनदीप के खातों को फ्रीज किया गया और उनकी जांच की गई। दबिश के दौरान जांच करने पर आरोपियों के ठिकानों से 102 करोड़ की इनवाइस रसीद मिली है। यह पैसा विदेश भेजा गया है। दोनों के एक दर्जन खाते में 175 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन भी मिला है।
आरोपियों ने रुपए को डॉलर में कनवर्ट कर थाईलैंड और हांगकांग भेजे थे। पुलिस ने बताया कि टाटीबंध निवासी पीके गुप्ता से शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 10 लाख की ठगी की गई। उनके खाते से पैसा दिल्ली, यूपी और राजस्थान में गया। वहां से पैसा रायपुर की अलग-अलग कंपनियों में वापस आया।