आरक्षक भर्ती प्रक्रिया: पहले दिन 335 अभ्यर्थी हुए शामिल…
अंबिकापुर: जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 अंतर्गत सरगुजा संभाग अंतर्गत सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में रिक्त आरक्षक संवर्ग के पदों की पूर्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया शनिवार से आरंभ हुई। इसके तहत शारीरिक मापजोख के अलावा अभ्यर्थियों के लिए दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक प्रतियोगिता हुई। पहले दिन पांच सौ अभ्यर्थियों में से 335 अभ्यर्थी शामिल हुए। पूरी भर्ती प्रक्रिया मे 82694 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उक्त भर्ती प्रक्रिया 30 दिसंबर तक चलेगी। भर्ती प्रक्रिया 10वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सिलफिली में आयोजित हो रही है। पहले दिन चली प्रक्रिया का जायजा लेने सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी सिलफिली भर्ती मैदान में उपस्थित रहे।
अभ्यर्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
अभ्यर्थी के पास प्रवेश पत्र सहित समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ छायाप्रति होना आवश्यक है। प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अभ्यर्थी के स्वयं के पहचान पत्र हेतु एक पहचान पत्र होना चाहिए, इसके आधार पर ही अभ्यर्थी को भर्ती मैदान में प्रवेश दिया जाएगा।
0 भर्ती प्रक्रिया के दौरान मैदान के भीतर अभ्यर्थी को मोबाइल लाना या उपयोग करना वर्जित है। अभ्यर्थियों के सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
0 भर्ती केन्द्र में अभ्यर्थी के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति, रिश्तेदार का उपस्थित रहना प्रतिबंधित है।
0 अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में उल्लेखित निर्धारित तिथि को ही आएं।
भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, अभ्यर्थी लेन-देन से दूर रहें- पटेल
चयन समिति के अध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष है। इसमें आधुनिक तकनीक के माध्यम से की जा रही है। अभ्यर्थी किसी व्यक्ति के बहकावे, जालसाजी, धोखाधड़ी या लेन-देन से दूर रहें। यदि भर्ती स्थल पर कोई व्यक्ति भर्ती के नाम पर किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो तत्काल इसकी सूचना चयन समिति को दें। कोई भी व्यक्ति अगर भर्ती केंद्र के पास भर्ती के नाम पर प्रलोभन देते हुए पाए गया तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।