रायपुर ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, पूर्व सीएम ने जांच एजेंसियों को दी चेतावनी
रायपुर: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जंगी प्रदर्शन देखने को मिला. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पार्टी ने आज रायपुर ईडी दफ्तर कार्यालय का घेराव किया. साथ ही ईडी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई.
पूर्व सीएम ने जांच एजेंसियों को दी सख्त चेतावनी: दरअसल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस रायपुर में ईडी दफ्तर के पास गुरुवार को धरना-प्रदर्शन की. धरने के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल, दीपक बैज, सत्यनारायण शर्मा के साथ कई दिग्गज मौजूद थे. ये सभी हिंडनबर्ग मामले की JPC जांच और SEBI चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व सीएम ने जांच एजेंसियों को चेतावनी दी.
जांच एजेंसियों पर पूर्व सीएम का बड़ा आरोप: प्रदर्शन के दौरान भूपेश बघेल ने कहा, “हम राष्ट्रीय स्तर पर ईडी कार्यालय का घेराव कर रहे हैं, क्योंकि ईडी भारतीय जनता पार्टी के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करते रही है. अब तीसरे दौर में एनडीए की सरकार है. मोदी की सरकार नहीं है. मोदी चार माह में चार बार यू टर्न ले चुके हैं. अब अधिकारियों को समझ जाना चाहिए कि अब आपको मोदी जी बचाएंगे नहीं. जिस दिन हमारी सरकार बनेगी, उस दिन फर्जी शिकायत के आधार पर जो जांच कार्रवाई की जा रही है. उन सब की जांच कोर्ट के जज की समिती बनाकर की जाएगी.”
“कांग्रेस सरकार आई तो एजेंसियों द्वारा मारे गए छापों की जांच करवाएंगे. ईडी, आईटी, डीआरआई, सीबीआई के अधिकारी सुन लें, जिस दिन हमारी सरकार आएगी, सुप्रीम कोर्ट के जज के नेतृत्व में समिति बनाकर सब छापों के मामलों की जांच की जाएगी. अधिकारी अपना रवैया सुधार लें.”-भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
‘जबरदस्ती लोगों को फंसाने का काम कर रही एजेंसी‘: आगे भूपेश बघेल ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी में जो नेता शामिल होते हैं, वो पाक साफ हो जाते हैं. नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. दो-दो मुख्यमंत्रियों को आपने जेल भेजा है. ये जो आप गलत जांच कर रहे हो, जो भी कार्रवाई इन लोगों ने की है, हम उसकी जांच करेंगे, हमारी सरकार आने पर. अब तक 600 छापे डाले हैं. पहले आईटी, ईडी, फिर ईओडब्ल्यू अब सीबीआई जांच करेगी. तो ये जांच एजेंसियों का दुरुपयोग है लगातार उनके राजनीति हितों को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं. ऐसे मामले जिसमें जबरदस्ती लोगों को फंसाने का काम कर रहे हैं. ”
“सोनिया जी और राहुल जी को ईडी का नोटिस दिया गया. 50-50 घंटे तक पूछताछ की गई. तो ये बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इसके खिलाफ जब भी हमारी सरकार आएगी, इन सारी चीजों की जांच हम कराएंगे.” -भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कांग्रेस की सरकार बनने पर जांच एजेंसियों की छापेमारी की जांच करने की बात कही है.इसके साथ ही भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में 24 अगस्त को कांग्रेस प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी.