कांग्रेस ने BJP को जमकर घेरा, लगाए कई आरोप, बोले – इस्तीफा दें गृहमंत्री या CM बर्खास्त करें
छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह गांव के आगजनी मामला बेहद गरमाया हुआ है. अब विपक्षियों ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा है. आगजनी और गांव के तीन लोगों की मौत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफे को मांग की है.
ये आरोप लगाए
कवर्धा के कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता कर सरकार व पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. लोहारीडीह घटना का जिम्मेदार पुलिस व भाजपा सरकार को बताया. दीपक बैज ने कहा कि लोहारीडीह की घटना पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाली घटना है. आज भी गांव में दहशत का माहौल है. दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस की जांच समिति को घर वालों ने बताया कि शिवप्रसाद साहू की मौत फांसी से नहीं हुई है, उनकी हत्या की गई. वहीं रघुनाथ साहू की मौत कारण पुलिस है. उनकी मौजूदगी में उनके घर को आग के हवाले किया गया. जिससे उनकी मौत हुई,चाहते तो पुलिस उनकी मौत को रोक सकती थी,
दीपक बैज ने कहा कि इस सरकार में मानवता नाम की कोई चीज नहीं है. इस सरकार में क्या दो तरह का कानून है?गृह मंत्री के विधानसभा में जिस तरह से यह घटना हुई यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. कानून व्यवस्था गृह मंत्री के हाथ से निकल गई है. पूरा कवर्धा जल रहा है. गृह मंत्री को मुख्यमंत्री तत्काल बर्खास्त करें.
वास्तविक कारण दबाने की कोशिश कर रही पुलिस
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लोहारीडीह में जो घटना हुई है उसे टाला जा सकता था. लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण घटना घटी. वहीं जेल में जो प्रशांत साहू का मौत हुई है उसका वास्तविक कारण पुलिस दबाने की कोशिश कर रही है.रात दो बजे पोस्टमार्टम के बाद प्रशांत के डेडबॉडी को ले जाया गया.