रायपुर। राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस पार्टी (congress pradarshan) ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में अंबेडकर चौक से राजभवन तक कांग्रेस ने प्रदर्शन रैली निकाली।
मणिपुर में अशांति, कारोबारी गौतम अडानी पर अमेरिका मे एफआईआर,आदिवासी बच्चों को गोली लगने के मामलों को लेकर ये प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात कर कांग्रेस नेताओ ने ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद बाहर निकले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (congress pradarshan) ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, कि कि आदिवासी बच्चों को गोली लगने मामले में हम लोग शुरू से कहते थे बस्तर में शांति लाना है। लेकिन किसी निर्दोष आदिवासियों को मार कर नहीं।
शाह के दौरे के दौरान मामले को दबाया गया
दीपक बैज ने आरोप लगाया है, कि बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा था, हमारे आदिवासी बच्चों को गोली लगी, गुपचुप तरीके से प्रशासन ने उसे दबाने का प्रयास किया, ताकि यह दिखाया जा सके कि बस्तर नक्सलवाद खात्मे की ओर है। उन्होंने कहा कि वहां पर लगातार हत्याएं हो रही हैं। एक हफ्ते में पांच लोगों की हत्याएं हुई हैं, इसका जिम्मेदार कौन है ? इस घटना (congress pradarshan) को सरकार ने छुपाने का प्रयास किया और झूठी रिपोर्ट पेश की। गृह मंत्री को तसल्ली देने का काम किया। आज वह सच्चाई सामने आई कि तीन से चार आदिवासियों को गोली लगी है, राज्य सरकार इसकी जिम्मेदार है।