पूर्व सीएस पर कांग्रेस ने लगाए सौरभ शर्मा से मिलीभगत के आरोप, कटारे ने कहा- ये हजारों करोड़ रुपये का घोटाला
भोपाल। आयकर और लोकायुक्त पुलिस की छापेमार कार्रवाई में भोपाल में जिस तरह सौ करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति सामने आई है, उसके तार राजनेताओं और अधिकारियों से जुड़े हैं। परिवहन आरक्षक रहे सौरभ शर्मा और बिल्डर राजेश शर्मा छोटी मछलियां और केवल मुखौटा हैं।
यह पूरा खेल काली कमाई और जमीन के अवैध कारोबार से जुड़ा है। ये आरोप विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने रविवार को मीडिया से बातचीत में लगाए।
न्यायिक जांच की मांग
कटारे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करेंगे और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, आयकर, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआइ को पत्र भी लिखेंगे। बता दें, सौरभ शर्मा के यहां छापे के साथ ही भोपाल में राजेश शर्मा सहित तीन बिल्डरों पर भी आयकर छापा पड़ा था।
परिवहन विभाग से जुड़े घोटाले का आरोप
हेमंत कटारे ने परिवहन व्यवस्था से जुड़े घोटाले का उल्लेख करते हुए कहा कि निजी तौर पर चेकपोस्ट चलाकर अवैध कमाई की जा रही थी। इसे केवल वर्ष 2016 में भर्ती हुआ आरक्षक सौरभ शर्मा संचालित नहीं कर सकता है। इसमें सरकारी व्यवस्था से जुड़े नेताओं और अधिकारियों की भूमिका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इनमें से सौरभ शर्मा एक है।
सौरभ शर्मा से जुड़े सभी व्यक्तियों की कॉल डिटेल की जांच हो। साथ ही यह भी देखा जाए कि परिवहन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के रिश्तेदार कब-कब विदेश यात्रा पर गए और कितने अधिकारी-कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं।