कलेक्टर ने किया सिम्स का निरीक्षण,अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिये दीये निर्देश
बिलासपुर : बिलासपुर जिले के में फैली अव्यवस्था को लेकर लगातार जिला प्रशासन उसे दुरुस्त करने की दिशा में प्रयास कर रहा है वहीं हाईकोर्ट के द्वारा भी सिम्स की बदहाली को लेकर पिछले दिनों मामला संज्ञान में लिए जाने के बाद जिला प्रशासन अब सिम्स की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए निरंतर यहां निरीक्षण के माध्यम से कार्य को सुचारु करने और मरीजों को बेहतर उपचार देने की दिशा में कोशिश कर रहा है यही वजह है कि लगातार जिले के कलेक्टर सिम्स का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं से खुद रूबरू हो रहे हैं
इसी कड़ी में गुरुवार को बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण सिम्स के निरीक्षण में पहुंचे इस दौरान उन्होंने सिम्स का अवलोकन करते हुए यहां की व्यवस्थाएं को लेकर सिम्स प्रबंधन से विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने सिम्स की बदहाल व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लगातार सिम्स में व्यवस्था सुधारे जाने की बात के बाद भी वे जब भी यहां निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं यहां समस्याएं देखने को मिलती है इसके लिए उन्होंने सिम्स प्रबंधन को हर समय व्यवस्था दुरुस्त रखने की निर्देश दिए । इसके बाद उन्होंने मरीज से भी सिम्स की व्यवस्था पर सुझाव लिए जिस पर कुछ नहीं उन्हें बेहतर तो कुछ नहीं सिम्स की अव्यवस्था पर असंतुष्टि जताई।
इसके अलावा उन्होंने सिम्स की बिल्डिंग से पानी के रिसाव के संबंध में कहा कि क्योंकि सिम्स की बिल्डिंग विभिन्न चरणों में बनी है जिसकी वजह से सिपाही की शिकायत आई है इसे दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है तो वहीं सिम्स में मरीजों को बेहतर उपचार मिले इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग हो रही है और यह प्रयास किया जा रहा है की सिम में व्यवस्थाएं बेहतर हो जिससे मरीज का विश्वास सिम्स के प्रति बढ़ सके हालांकि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री ने भी बैठक लेकर सिम्स की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने निर्देशित किया था जिसके बाद से अब यहां व्यवस्था बनाने की कोशिश हो रही है