दिल्ली में बारिश से बढ़ी ठंड, UP के इन इलाकों में गिरेगा जोरदार पानी..
दिल्ली । दिल्ली एनसीआर में ठंड का कहर जारी है। इसमें आज सुबह से हो रही बारिश ने सर्दी और बढ़ा दी है। राष्ट्रीय राजधानी में हो रही बारिश से तापमान और गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचने की चेतावनी दी है।
हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और गुजरात में बारिश का अलर्ट (Rain In Rajasthan)
मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और गुजरात में लोग को बारिश परेशान करेगी। ऐसे में इन क्षेत्रों में तापमान गिरेगा, जिससे ठंड में इजाफा होगा। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
यूपी के इन इलाकों में पड़ेगी बारिश (Rain in UP)
27 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रदेश का तापमान और गिरने की संभवना है। इस दौरान कोहरा, बारिश और ओलावृष्टि का सामना प्रदेश की जनता को करना पड़ सकता है। 27 दिसंबर को मध्यम कोहरा हो सकता है, जिससे घर से निकलते समय सावधान रहें।
28 दिसंबर को प्रदेश के कुछ जिलों में बिजली की चमक के साथ पानी पड़ सकता है। बुलंदशहर, मथुरा, एटा, अलीगढ़, फिरोजाबाद और आगरा में ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कानपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर और बिजनौर सहित कई जिलों में तेज हवाएं के साथ बारिश पड़ने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान इन इलाकों में अचानक तापमान गिर सकता है, जिससे ठंड में इजाफा होगा।