रायपुर। कांग्रेस नेता टीएस बाबा छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं पर टिप्पणी करके इन दिनों चर्चा में है। मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उनके बयान को विचार बताया था। वहीं बुधवार को प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय ने भी टीएस बाबा की तारीफ की है।
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस बाबा को लेकर सीएम साय ने कहा, कि अच्छे लोग अच्छे काम की तारीफ करते है। आपको बता दे, कि एक मीडिया साक्षात्कार के दौरान टीएस सिंहदेव द्वारा सीएम की तारीफ को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उनकी सरकार अच्छा काम कर रही है और अच्छे लोग तारीफ भी करते हैं। उन्होंने स्व. अटल जी और स्व. इंदिरा गांधी से जुड़े उस वाकये का भी जिक्र भी किया, जिसमें स्व. अटल जी ने गांधी की तारीफ की थी। फिर कहा कि अच्छे लोग अच्छे कामों की तारीफ जरूर करते हैं।
सोशल मीडिया में काम की सराहना की थी
रायपुर के मेकाहारा में बनने वाले 700 बिस्तर अस्पताल भवन का है। जिसके निर्माण के लिए साय सरकार ने टेंडर निकाला है। इस विषय पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम साय की तारीफ करते हुए अपनी सरकार में इसे पूरा न कर पाने का दुःख जताया था।
टीएस सिंहदेव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा था कि मेकाहारा अस्पताल में एकीकृत नवीन अस्पताल भवन के निर्माण कार्य के टेंडर निकालने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को शुभकामनाएं। कांग्रेस की सरकार के दौरान हमारे द्वारा शुरू की गई इस पहल के अगले चरण में पूर्ण होने से प्रदेश की जानता को लाभ मिलेगा।