छत्तीसगढ़: त्योहारी सीजन में बसों में यात्रियों से की जा रही थी अवैध वसूली, परिवहन विभाग ने चलाया विशेष अभियान
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में परिवहन विभाग ने त्योहारी सीजन में यात्रियों से वसूली करने वाले 131 बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख 29 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया। परिवहन विभाग सचिव एस. प्रकाश ने अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।इसके बाद गुुरुवार को रायपुर जिले में विशेष अभियान चलाकर बसों की जांच की गई। रायपुर से बलौदाबाजार, अभनपुर, बिलासपुर, भिलाई और आरंग रोड में चलने वाली बसों की सुबह से लेकर देर शाम तक जांच की गई। इस दौरान क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बिठाने, निर्धारित किराए से ज्यादा लेने, किराया सूची चस्पा और टिकट भी नहीं देने की जानकारी मिली। इसे देखते हुए सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
साथ ही दोबारा जांच के दौरान पकड़े जाने पर परमिट निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। यह अभियान रायपुर आरटीओ आशीष देवांगन, उड़नदस्ता प्रभारी आरके बर्मन द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। बता दें कि यह अभियान सभी जिलों में देर रात तक चल रही है। ताकि अंतरराज्यीय मार्गों पर चलने वाली यात्री बसों में होने वाले खेल को रोका जा सके।