बुधनी में वोटिंग के दौरान बवाल, गाड़ियों के कांच फोड़े, दोपहर 3 बजे तक 65 प्रतिशत वोटिंग
सीहोर। सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक बुधनी सीट पर लगभग 65 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसी बीच बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शाहगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया। गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। राजकुमार पटेल के छोटे भाई को पीटा गया। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि खुलेआम गुंडागर्दी की जा रही है। लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है। साथ ही अपने पक्ष में मतदान के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है।
बुधनी विधानसभा के शाहगंज पोलिंग बूथ पर तोड़फोड़ और कांग्रेस के लोगों के थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। इसके साथ ही गाड़ियों के टूटे कांच और अन्य तरह के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित भी हो रहे हैं। बुधनी भाजपा की परंपरागत सीट है। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान इसी सीट से विधायक थे। सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिससे यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह अपने गृहग्राम जैत में पहुंचकर मतदान किया।
यहां पर यह बता दें कि बुधनी विस सीट पर उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 16.90 फीसदी, 11 बजे तक 36 प्रतिशत और दोपहर 1 बजे तक 54.86 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे।
कलेक्टर, एसपी ने लिया जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर चल रहे मतदान की कार्रवाई का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने मतदान सम्पन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्रवाई संपादित करने के निर्देश दिए।