स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की चालानी कार्रवाई, वसूले 39 लाख रुपये..
इंदौर। स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों से नगर निगम ने अक्टूबर में करीब 39 लाख रुपये से ज्यादा रकम वसूली है। अक्टूबर माह में सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने वाले और कचरा फेंकने वालों पर करीब 18 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।
इसी तरह प्रतिबंधित पालीथिन का उपयोग करने और इसे बेचने वालों से करीब साढ़े 11 लाख रुपये अर्थदंड वसूला गया। खुले में पेशाब करने वाले और सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों से 14-14 हजार रुपये की राशि वसूली गई।
गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर पूरे शहर में तैयारी चल रही है। निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं आगे आकर शहर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें। स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर निगम लगातार कार्रवाई भी कर रहा है।
अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि अक्टूबर माह में स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने पर नागरिकों के चालान बनाकर अर्थदंड के रूप में करीब 39 लाख रुपये की वसूली की गई। मिश्रा ने कहा कि हमारी टीम रोजाना सुबह जल्दी सड़क पर निकलकर स्वच्छता की स्थिति का जायजा ले रही है।
अक्टूबर में की गई निगम की कार्रवाई
2037 केस मामले मिले गंदगी फेंकने के
18,14,900 रुपये की वसूली गंदगी फेंकने के मामले में की गई
2946 मामले प्रतिबंधित पालीथिन उपयोग के मिले
11,53,330 रुपये की वसूली प्रतिबंधित पालीथिन मामले में की गई
108 केस सार्वजनिक स्थान पर थूकने के सामने आए
14,000 रुपये की वसूली सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों से की
447 मामले पकड़े अवैध परिवहन के
4,05,700 रुपये वसूले गए अवैध परिवहन मामलों में
545 प्रकरण खुले में पेशाब करने के सामने आए
13,850 रुपये वसूले गए खुले में पेशाब करने के मामले में
440 अन्य प्रकरण बनाए गए स्वच्छता नियमों के उल्लंघन के
5,10,100 रुपये इन प्रकरणों में वसूले गए
6523 कुल प्रकरण बनाए गए अक्टूबर में
39,11,880 रुपये वसूले गए अक्टूबर में स्वच्छता नियमों के उल्लंघन के मामलों में
45 दुकानदारों के बनाए चालान
इंदौर नगर निगम और यातायात विभाग ने गुरुवार को सांवेर रोड पर बाणगंगा पुलिस थाने से माडर्न चौराहे तक संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण कर सामान रखने वाले 45 दुकानदारों के चालान बनाए गए।
कार्रवाई के दौरान छह दोपहिया और एक चार पहिया वाहन जब्त किए गए। दुकानों के बाहर गंदगी फैलाने वाले और यातायात अवरुद्ध करने वाले दुकानदारों के खिलाफ 22,900 रुपये के चालान बनाए गए। कार्रवाई में दो ट्रक सामग्री भी जब्त की गई।
जन जागरण दीप महोत्सव आज
इंदौर में संस्था अभ्यास मंडल द्वारा कान्ह-सरस्वती नदी की स्वच्छता और पुनर्जीवन के लिए जनजागरण दीप महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन आठ नवंबर को शाम छह बजे कृष्णपुरा छत्री घाट पर आयोजित होगा। इसका उद्देश्य नदी की सफाई, संरक्षण और पुनर्जीवन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।