सारंगढ़ स्कूली बच्चे आज एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये। स्कूल के बच्चों को लेकर टूर पर जा रही बस एक कार से टकरा गयी। घटना में बच्चों को चोट तो नहीं आयी, लेकिन कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदी गांव के पास हुआ है।
जानकारी के मुताबिक पलारी डीएवी स्कूल के बच्चों को लेकर एक बस चंद्रपुर मां चंद्रहासिनी मंदिर दर्शन कराने ले जा रही थी, इसी दौरान बच्चो से भरी बस और कार में आमने सामने की जबरदस्त भिडंत हो गयी।
घटना में कार चालक को गंभीर चोट आयी है। बस में सवार सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित बताये जा रहे है। जानकारी के मुताबिक पलारी के डीएवी स्कूल से बच्चो को चंद्रपुर में मां चंद्रहासनी के दर्शन के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान ये हादसा हो गया। घटना की सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरु किया।