जम्मू: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. आज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. हालांकि आधे घंटे बाद इस लिस्ट को वापस ले लिया गया था. अब BJP ने दोबारा से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए 15. दूसरे चरण के लिए 10 तो तीसरे चरण में होने वाली वोटिंग के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं.
पहले चरण के लिए चुने गए उम्मीदवारों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अब हटाई गई सूची में तीन प्रमुख नाम गायब थे – जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना, और पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और कविंदर गुप्ता. सूची में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा का नाम था, जो नेशनल कॉन्फ्रेंस से आए थे.
पहली सूची में दो कश्मीरी पंडित और 14 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम भी थे. कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और पैंथर्स पार्टी के कई पूर्व नेता, जो पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए थे, भी अब हटाई गई सूची में शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कुछ प्रमुख नामों के न होने की वजह से पहली सूची जारी होने के बाद नाराजगी भड़क उठी थी. ऐसा लगता है कि इसी विरोध के कारण पार्टी को तीन चरणों की सूची वापस लेने और नए सिरे से सूची जारी करने पर मजबूर होना पड़ा.
15 उम्मीदवारों के नाम
लिस्ट में पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, अनंतनाग से सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, राजपोरा से बीजेपी ने अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, इंद्रवाल से तारिक कीन, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजे सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबन से राजेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम भट्ट को बीजेपी उम्मीदवार बनाया था.