पटना : कांग्रेस पार्टी के नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विदेश दौरे पर आरक्षण को लेकर टिप्पणी की थी. राहुल गांधी द्वारा आरक्षण पर दिए गए बयान को भाजपा ने मुद्दा बना लिया है. बिहार भाजपा मुख्यालय के बाहर अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर तले महा धरना का आयोजन किया. सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता महाधरना में शामिल हुए.
राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर प्रदर्शन : आरक्षण को बिहार के तमाम राजनीतिक दल मुद्दा बनाना चाहते हैं. दलितों को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक दल कसरत भी कर रहे हैं. राहुल गांधी के बयान को भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दा बना लिया है. उनके द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी कर ली गई है. बिहार के तमाम जिलों में भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी के बयान के खिलाफ आंदोलन करेंगे.इस्तीफा दें राहुल गांधी’ : महा धरना में अनुसूचित जाति समुदाय के कार्यकर्ताओं के अलावा भाजपा के बड़े नेता भी शामिल हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ संविधान की कॉपी दिखाते हैं उनको संविधान पर भरोसा नहीं है. उनका आरक्षण पर दिया गया भाषण आरक्षण का विरोधी है जिसके लिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगना चाहिए.
अनुसूचित जाति मोर्चा ने खोला मोर्चा : अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लखेन्द्र पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी है. राहुल गांधी ने दलितों के हितों के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है. हम पूरे बिहार में आंदोलन चलाने की तैयारी कर रहे हैं. तमाम जिलों में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता राहुल गांधी के बयान के खिलाफ आंदोलन करेंगे.