बिलासपुर: 74 सालों से रामलीला मंचन का आयोजन, अकलतरी के कलाकारों ने की शुरुआत
बिलासपुर: पुरानी परंपराओं को आज भी यथावत रखने का प्रयास हर साल निरंतर जारी है यही वजह है कि नवरात्र के प्रारंभ होने के साथ ही देश भर में रामलीला मंचन की शुरुआत हो जाती है बिलासपुर में भी यहां परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है जो आज भी निरंतर जारी है रेलवे परिक्षेत्र का रामलीला बिलासपुर की पहचान बन चुका है हिंदुस्तानी सेवा समाज के द्वारा पिछले 74 वर्षों से यहां लगातार रामलीला का मंचन किया जा रहा है जहां आसपास के लोगों के अलावा दूर-दूर से भी भक्त इस रामलीला मंचन को देखने पहुंचते हैं इसी कड़ी में रामलीला और दशहरा उत्सव समिति का आयोजन 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसके तहत 9 दिनों तक रामलीला मंचन के अलावा दसवे दिन रावण का दहन किया जाएगा गुरुवार से रामलीला मंचन की शुरुआत हुई बिलासपुर जिले के अकलतरी ग्राम से पहुंचे रामलीला मंडली के द्वारा यहां भगवान श्री राम के बाल्य काल से लेकर रावण दहन तक का मंचन यहां किया जाएगा गुरुवार को रामलीला का औपचारिक शुरुआत हुई जहां हिंदुस्तानी सेवा समाज के सदस्यों ने रामलीला मंचन के कलाकारों का आरती उतारकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया रेलवे परिक्षेत्र का या रामलीला मंचन इसलिए भी प्रसिद्ध है क्योंकि आजादी के समय से यहां रामलीला का मंचन होते आ रहा है यही वजह है कि बिलासपुर के पुराने समय के रामलीला मंचन को आत्मसात करने भक्त भी पूरे 9 दिनों तक यहां पहुंच कर कलाकारों को प्रोत्साहित भी करते हैं।