बिलासपुर:आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत
बिलासपुर: सोमवार को अचानक शुरू हुई बारिश में गिरी आकाशीय बिजली में राजनांदगांव जिले में आठ लोगों की मौत की घटना के बाद बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र से एक मामला निकलकर सामने आ रहा है, जहां घर के बरामदे में काम कर रही 9 महीने की गर्भवती महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। अस्पताल जाते ही महिला ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम हिंडाडीह निवासी मन्नू सिंह पावले की बेटी फुलकुमारी उम्र 26 वर्ष का विवाह ग्राम कुंदरूनार (सोंठी) के चमार सिंह मरावी से हुआ था। विवाह के बाद फुलकुमारी 9 महीने की गर्भवती थी, जो अपने डिलवरी कराने को लेकर मायके आई हुई थी। सोमवार को शाम 4 बजे फूलकुमारी घर के बरामदे में बैठकर सब्जी काट रही थी। इसी दौरान अचानक शुरू हुई बारिश में आकाशीय बिजली फूलकुमारी पर गिर गई, घटना के बाद घबराए परिवारजन फूलकुमारी को लेकर सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर पहुंचे, जहां गर्भवती फुलकुमारी की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।