प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला, कियोस्क संचालक गिरफ्तार
प्रधानमंत्री आवास की राशि गबन करने वाले कियोस्क संचालक को पचपेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस गबन करने के मामले मे मस्तूरी सीईओ जे आर भगत ने थाने मे शिकायत दर्ज कराया
ग्राम पंचायत सोन के ग्रामीणों से जनपद सीईओ जे आर भगत से शिकायत की थी की सरपंच पति अशोक केवट हितग्राहियो से 5 हजार रूपये गबन कर रहा है आरोपी अशोक केवट 13 हितग्राहियो से 65 हजार की राशि का धोखाधड़ी कर गबन कर लिया है अशोक ने कियोस्क संचालक साबित केवट के जरिये 20 –20 हजार की निकासी मे हस्ताक्षर कराकर 5000 अलग रख ले रहा था और 15000की राशि को हितग्राहीयों को दे रहे थे…. इस मामले को मस्तूरी जनपद सीईओ जे आर भगत ने गंभीरता से लिया और थाने मे शिकायत की जहाँ पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी साबित केवट को गिरफ्तार किया है तो वही इसकी जानकारी होते ही सरपंच पति अशोक केवट फरार हो गया है जिसकी तलाश अभी जारी है….