भोपाल-रीवा का हवाई कनेक्शन जुड़ा, पहली फ्लाइट से रवाना हुए 11 यात्री, कल रीवा से आए थे 12 पैसेंजर..
भोपाल। निजी क्षेत्र की छोटी एयरलाइंस कंपनी फ्लाय बिग ने आखिरकार भोपाल-रीवा-भोपाल उड़ान शुरू कर दी है। रीवा में एयरपोर्ट का शुभारंभ होने के बाद पहली बार भोपाल से रीवा का हवाई कनेक्शन जुड़ा है। सोमवार देर शाम पहली उड़ान रीवा से भोपाल पहुंची।
राजा भोज एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वाटर सैल्यूट के साथ इसका स्वागत किया। इस फ्लाइट से 12 यात्री रीवा से भोपाल पहुंचे थे। वहीं कंपनी की भोपाल से रीवा के लिए पहली उड़ान मंगलवार को सुबह 9:30 बजे रवाना हुई। इस उड़ान में 11 यात्री सवार थे।
राजा भोज एयरपोर्ट पर उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इस फ्लाइट को रवाना किया। इससे पहले दोनों नेताओं ने यात्रियों को बोर्डिंग पास प्रदान किए। इस अवसर पर एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी, आलोक त्रिपाठी एवं सिद्धार्थ यादव सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।