दूध व्यापारी पर हमला करने वाले चाकूबाज भोला पाटीदार का जुलूस निकाला..
रतलाम। माणकचौक पुलिस ने आदतन अपराधी व चाकूबाजी के आरोपित भोला पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई। उसके खिलाफ 33 अपराध दर्ज है। पुलिस ने उसका जुलूस निकाला। जुलूस निकालने के बाद उसे उज्जैन की भेरूगढ़ जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार दूध व्यापारी 30 वर्षीय अजय पुत्र मुन्नालाल पाटीदार निवासी ग्राम कुआंझागर 16 दिसंबर की रात मालीपुरा क्षेत्र में बाइक से दूध वितरण करने जा रहा था।
तब आरोपित 24 वर्षीय भोला पाटीदार उर्फ मोनू पाटीदार पुत्र रामेश्वर पाटीदार निवासी भुतनाथ की गली पैलेस अपने साथियों के साथ मोबाइल पर बात करते हुए बीच सड़क पर कार चला रहा था।
एसपी अमित कुमार ने आरोपितों पर कड़ी वैधानिक कारवाई करने के निर्देश दिए तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी सत्येंद्र घनघोरीया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गाडरिया के नेतृत्व में टीम गठित की।
टीम ने अनेक जगह दबिश दी तथा मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भोला पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया। टीम में एसआइ एपी.सींह, प्रवीण वास्कले , एएसआइ शिवनाथ सिंह राठौर, छोटेलाल यादव, प्रधान आरक्षक नारायंण सिंह. दिलीपसिंह रावत, विकास बोरासी आदि शामिल थे।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई रासुका
- पुलिस के अनुसार भोला पाटीदार आदतन बदमाश होकर आए दिन शहर में चाकूबाजी एवं अन्य घटनाएं कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है।
- 16 दिसंबर को उसने हिंदू-मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र मे चाकूबाजी की घटना कर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित करने का प्रयास किया था।
- कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उसके खिलाफ रासुका (एनएसए) की कार्रवाई की गई है।
- चाकूबाजी की घटना में शामिल उसके साथी आरोपित भय्यू उर्फ हितेश पुत्र सीताराम साहू निवासी राजीव नगर, पवन उर्फ काला निवासी सिलावटों का वास बस्ती व एक नाबालिग लड़का गिरफ्त में नहीं आया है। उनकी तलाश की जा रही है।
गुंडों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
- पुलिस के अनुसार भोला पाटीदार के खिलाफ शहर के माणकचौक, औद्योगिक थाना, स्टेशन रोड व दीनदयाल नगर थाने में मारपीट, अवैध शराब, अवैध वसूली, चाकूबाजी आदि के 33 प्रकरण दर्ज हैं।
- एसपी अमित कुमार ने बताया कि भोला पाटीदार के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी।
- वह कुछ दिन पहले ही जेल से छुट कर आया तथा चाकू लेकर घूम रहा था, इससे लोगों में भय था।
- दो दिन पहले भी उसने साथियों के साथ मिलकर चाकूबाजी की थी।
- इसे मामले में प्रकरण में जानलेवा हमले की धारा बढ़ाई जा रही है। गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।