धमतरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा 3 जनवरी को ब्लाक महाबंद का आह्वान किया गया है। समाज के लोगों का कहना है कि, पिछड़ा वर्ग को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात सरकार ने कही थी। लेकिन वर्तमान समय में नगरीय निकाय के वार्डो का आरक्षण किया गया है। जिसमें पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाने के बजाय कटौती कर पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया गया है। जो कि, उचित नहीं है।
आरक्षण कटौती के विरोध में नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष पद में ओबीसी आरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए, नगरी विकासखंड में आबादी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर नगरी ब्लाक महाबंद कराने का निर्णय पिछड़ा वर्ग समाज नगरी सिहावा के द्वारा 27 दिसंबर की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी पिछड़ा वर्ग समाज के जिला अध्यक्ष अंगेश हिरवानी ने दिया है। बैठक में मुख्यरूप से पिछड़ा वर्ग समाज के तहसील अध्यक्ष सखा राम साहू, सचिव पेमत साहू, शेषनारायण साहू, संगठन के पदाधिकारी डीके यादव, अनराज साहु, आलोक सिन्हा, अशोक देवांगन, लेख राम साहू, सहदेव राम साहू , महेंद पटेल, वीर कुमार हिरवानी, तामेश्वरी साहू, सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग समाज के लोग उपस्थित थे।