70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के आज से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए प्रोसेस और फायदे…
विदिशा। केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार से 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना शुरू की जा रही है, जिसके तहत बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की संख्या लगभग 55 हजार बताई गई है।
इस योजना का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मंदसौर में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे।
क्या है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई)
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर यानी मंगलवार को स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत करेंगे।
70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह गरीब हो, मध्यमवर्गीय हो या फिर अमीर, आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र है और विस्तारित योजना शुरू होने पर एबी पीएमजेएवाई के तहत किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है।
कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड
सीएमएचओ डॉ. योगेश तिवारी ने बताया कि मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल पर ही शिविर लगाया जाएगा, जिसमें बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। इस कार्ड को बनवाने के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी और वोटर कार्ड साथ लाना होगा।
यह आयोजन जिला मुख्यालय के अलावा सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आयोजित होंगे। आने वाले दिनों में भी बुजुर्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर बनाए जाएंगे।
कहीं-कहीं शिकायत, आयुष्मान कार्ड बनाने भटक रहे बुजुर्ग
वहीं, इस योजना की शुरुआत से पहले मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बुजुर्गों को परेशान होना पड़ रहा है। सभी दस्तावेज देने के बाद भी उनके कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।
प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। आधार एवं समग्र आइडी देने पर भी उनके नाम नहीं आ रहे हैं। इससे हजारों पेंशनर्स परेशान हो रहे हैं।