नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी, जिसके बाद शाम करीब 6:30 बजे वह तिहाड़ जेल से निकले. इसके बाद वह अपने सरकारी आवास और फिर पार्टी ऑफिस पहुंचे, जहां आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. अब शनिवार को सीएम केजरीवाल, दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर में दोपहर 12 बजे दर्शन करेंगे.
इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा, “आज दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया करने के लिए और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा.” वह करीब 5 महीने बाद जेल से बाहर आए है, जिससे पार्टी के नेताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.
कई बड़े नेता हो सकते हैं साथ: इससे पहले भी देखा गया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल कोई भी शुभ काम की शुरुआत करने से पहले कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शीश नवाने जाते हैं. कहा जा रहा है कि शनिवार दोपहर वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ मंदिर जाएंगे. इस दौरान उनके साथ पार्टी के अन्य बड़े नेताओं भी हो सकते हैं.
राष्ट्रविरोधी ताकतों से लड़ते रहेंगे: शुक्रवार को जेल से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि, “मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी रिहाई के लिए प्रार्थना की. आप बारिश का सामना करते हुए यहां आए हैं. उन्होंने मेरा मनोबल तोड़ने के लिए मुझे जेल में डाला, लेकिन मेरा मनोबल पहले से कहीं ज्यादा ऊंचा है. जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती. देश को कमजोर करने वाली राष्ट्रविरोधी ताकतों से लड़ते रहेंगे.”