बिलासपुर। बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालखदन में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ है। अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि महिला को अस्पताल ले जाने तक का समय नहीं मिल सका उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। और इस मौत से आसपास के लोग और परिजन काफी आक्रोश में है मुआवजे की मांग को लेकर शव को बीच सड़क पर रखकर चक्काजाम और प्रदर्शन किया। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Sorry, there was a YouTube error.