वार्ड 23 में अनुसूचित जाति महिला आरक्षण के बाद वनीता बाघ की दावेदारी चर्चा में”

रायपुर :नगर निगम चुनाव में वार्डों के आरक्षण के बाद पार्षद पद के दावेदारों के नाम उभर के सामने आने लगे हैं।

वार्ड क्रमांक 23 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित होने के बाद दोनों ही पार्टियां प्रत्याशी तलास करने लगी है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती वनीता पारेश्वर बाघ का नाम पार्षद पद के लिए सामने आया है। वार्ड के कार्यकर्ताओं में वनीता बाघ का नाम चर्चा में है।

इनके जीतने की सम्भावना अधिक है जिसका कारण समाजिक समीकरण के आलवा इनके पति व पुत्र का वार्ड में अच्छी छवि का होना कार्यकर्ताओ से मधुर सम्बन्ध का का होना भी हो सकता हैं । फिलहाल चुनाव की घोषणा होना शेष है। सूत्रों के अनुसार 25 दिसंबर के बाद चुनाव की घोषणा के साथ चुनाव आचार संहिता लगने की सम्भावना है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय IND vs NZ CT 2025 फाइनल: रोमांचक मुकाबले के बीच ग्लैमर का तड़का, फैंस ने की कैमरामैन की तारीफ!
होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय IND vs NZ CT 2025 फाइनल: रोमांचक मुकाबले के बीच ग्लैमर का तड़का, फैंस ने की कैमरामैन की तारीफ!