नर्सिंग के बाद पैरामेडिकल की परीक्षा की तिथि भी बढ़ी
जबलपुर। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की नर्सिंग परीक्षा के बाद सत्र 2021-22 की पैरामेडिकल परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। डीएमएलटी, बीआरटी, पीएफटी टेक्नीशियन डिप्लोमा पाठ्यक्रम परीक्षा 20 सितंबर से आरंभ होनी थी। प्रश्न पत्र के आयोजन से एक दिन पहले विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम संशोधित कर दिया है। तीनों परीक्षाएं अब अगले माह होंगी। प्रश्न पत्र की शुरुआत एक अक्टूबर से होगी। परीक्षा पूर्व निर्धारित पारी में दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे के बीच होंगे।
तीन वर्ष से कर रहे हैं प्रतीक्षा
नर्सिंग की तरह पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं भी तीन वर्ष से परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। नर्सिंग फर्जीवाड़ा विवाद के फेर में पैरामेडिकल छात्रों की परीक्षाएं भी अटकी हुई थी। प्रदेश में लगभग सवा सौ पैरामेडिकल कालेज हैं, जिन पाठ्यक्रम की परीक्षा तिथि को बढ़ाया गया है, उनमें लगभग छह हजार विद्यार्थी है।
अंतिम समय पर छह सौ से अधिक छात्रों के पंजीयन
नर्सिंग कॉलेज संबंध एक आदेश में गलती से पैरामेडिकल शब्द अंकित होने से पहले परीक्षा रुकी हुई थी। यह अड़ंगा दूर होने में लंबा समय लग गया। अब परीक्षा आरंभ होने से ठीक पहले समय पर बिना संबद्धता प्रवेश देने वाले कुछ छात्रों को न्यायालय ने राहत प्रदान की है। इनके लगभग छह सौ छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं परीक्षा संबंधी प्रक्रिया की व्यवस्था के लिए प्रश्न पत्र की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।