इंदौर-मनमाड़ के बाद खंडवा-बड़ोदरा रेलवे लाइन की बारी, सांसद गजेंद्र सिंह ने कहा- जल्द मिलेगी
सांसद सेवा केंद्र खरगोन में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों द्वारा खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल का स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर सांसद ने इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।
खंडवा वड़ोदरा रेलवे लाइन
सांसद ने कहा कि इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेगी और आर्थिक और सामाजिक विकास की नई संभावनाएं खोलेगी, साथ ही कहा कि 2029 में खरगोन से रेल होकर निकले इसके लिए हम संकल्पित हैं। जल्द ही खंडवा वड़ोदरा रेलवे लाइन का सर्वे शुरू होगा।
इंदौर-मनमाड रेल परियोजना
इंदौर-मनमाड रेल परियोजना में बनाए जाने वाले ट्रैक पर 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से रेल दौड़ सकेगी। इंदौर-मनमाड के बीच 34 रेलवे स्टेशन होंगे। इनमें से चार पुराने हैं और 30 नए बनाए जाएंगे। इन 34 स्टेशनों में से 18 मप्र में रहेंगे। रेलवे परियोजना में 7 टनल भी बनाई जाएंगी। इनकी कुल लंबाई करीब 17.7 किमी रहेगी। सबसे बड़ी टनल 6.02 किमी लंबी होगी।
सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई और कहा हम सभी मिलकर इस परियोजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हमारी मेहनत और समर्पण के साथ हम इस विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे।