बृहस्पति बाजार और जेल रोड पर फल दुकान लगाने वालों पर गिरी गाज..
बिलासपुर। एक बार फिर बृहस्पति बाजार के बाहर सब्जी व फल दुकान लगाने वालों के साथ ही जेल लाइन रोड पर फल ठेला लगाने वालों पर कार्रवाई की गाज गिरी है।
अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान
बृहस्पति बाजार मुख्य मार्ग से जेल लाइन रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दो दिन पहले भी रोड पर कार्रवाई की गई थी।
लेकिन इसके बाद फिर से सड़क पर फल दुकान और सब्जी दुकान लगने लगा। इसी को लेकर बुधवार को फिर से अतिक्रमण विरोधी टीम पहुंच गई और सभी को खदेड़ेने का काम किया है।
कुछ फल दुकानदारों को अभयदान
अतिक्रमण विरोधी दस्ता कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन कुछ स्थाई फल दुकानदारों को अभयदान देते आ रही है। मिशन स्कूल काम्पलेक्स और उसके सामने बृहस्पति बाजार के काम्पलेक्स की दुकान में स्थाई फल वाले है, लेकिन इन्होंने पार्किंग पर कब्जा कर अपना दुकान सजा रखा है।
जबकि यहां से कब्जा हटा लिया लिया जाए तो बहुत हद तक यातायात व्यवस्था सही हो सकता है, लेकिन इसके बाद इन दुकानों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। सीधे-सीधे सेटिंग का खेल चल रहा है, इसी वजह इन्हें अभयदान मिल रहा है और ये बेखौफ पार्किंग पर कब्जा कर धंधा कर रहे है।
अवैध तरीके से रोड पर शेड लगाकर पार्किंग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई
रामा मैग्नेटो माल के पास स्थित वैशाली नगर फेस एक के प्रवेश द्वार के पास सड़क में शेड लगाकर पार्किंग बना लिया गया था, जिसकी शिकायत नगर निगम से की गई। जांच में शिकायत को सही पाया गया। इसके बाद मौके पर टीम पहुंची और इरफान खान द्वारा सड़क पर बनाए गए शेड को तोड़ने की कार्रवाई की गई है।