अंबाजी मंदिर दर्शन के बाद हादसा: बस पलटी, 4 की मौत, 25 से अधिक घायल
नवरात्र में एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 25 से ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गये। घटना गुजरात के बनासकांठा का है। यहां दांता के करीब त्रिशूलिया घाट, अंबाजी के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
हादसे का शिकार हुए लोग नवरात्र के मौके पर यहां के प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे। इसी दौरान श्रद्धालुओं से भरी बस त्रिशूलिया घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को दांता के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई है उन्हें सिविल से पालनपुर अस्पताल में रेफर किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।