अभिषेक बनर्जी ने बताया कॉलेज से जुड़ा मजेदार किस्सा, ‘दीवार’ के अमिताभ से जुड़ा है कनेक्शन..
अभिषेक बनर्जी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। इस फिल्म के बाद से उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी दो फिल्में, ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ रिलीज हुई थीं। दोनों फिल्मों में उनके अभिनय का अलग-अलग रंग दर्शकों को देखने को मिला है। इस बीच अभिनेता ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए एक मजेदार किस्सा साझा किया है।
अभिषेक बनर्जी महज एक अभिनेता नहीं हैं, बल्कि वह एक मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं। अभिषेक हमेशा से अमिताभ बच्चन के फैन होने को लेकर काफी मुखर रहे हैं। वह अब अपनी आगामी फिल्म ‘सेक्शन 84’ में बिग बी के साथ काम भी कर रहे हैं। इसे लेकर अभिनेता ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए एक दिलचस्प बात बताई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक उन्हें कॉलेज के दिनों में दीवार का अमिताभ कह कर चिढ़ाते थे।
अभिनेता सुचरिता त्यागी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उनसे बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के बड़े फैन होने पर जोर देते हुए कहा कि वह उनके कारण ही कॉलेज में दाखिल हुए थे। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर खुद को मिस्टर बच्चन का फैन कहते हैं, लेकिन वो खुद को ओजी फैन कहते हैं। अभिनेता ने कहा,”मेरी चाल व
हाल में ही पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने साझा किया था कि उन्होंने ‘सेक्शन 84’ के सेट पर अमिताभ बच्चन को आते हुए रिकॉर्ड किया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने इस पल को इसलिए रिकॉर्ड किया, क्योंकि वह इसे अपने जीवन में कभी नहीं भूलना चाहते थे। ‘स्त्री 2’ अभिनेता ने कहा कि बिग बी की ये चाल उन्हें अमिताभ के स्वर्णीम समय से जुड़े उन पुरानी यादों को ताजा कर गई।ही थी। मुझे टीचर बोलते थे कि भाई तू क्या है, दीवार का अमिताभ बनकर घूम रहा है।”
अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी 2023 की पोस्ट पिन की है। इसमे वह अमिताभ बच्चन के साथ मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रह हैं। उन्होंने ‘सेक्शन 84’ में बिग बी के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा, जैसे वह एक्टिंग स्कूल गए हों। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था,”सर, आपके साथ सेट पर कुछ दिन बिताकर मैंने जीवन के कई सबक सीखे हैं और आखिरकार मैं कह सकता हूं कि मैं एक्टिंग स्कूल गया था।”